बदायूं, नवम्बर 3 -- इस्लामनगर, संवाददाता। खुशियों से सजा विवाह मंडप अचानक मातम में बदल गया जब दुल्हन के मौसेरे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। रविवार शाम बिजनौर बदायूं हाईवे पर हुई बाइक भिड़ंत ने दो परिवारों को उजाड़ दिया। हादसे की खबर जैसे ही शादी वाले घर पहुंची, वहां चीखपुकार मच गई। मेहमानों के बीच सन्नाटा छा गया और ढोल-नगाड़ों की आवाज थम गई। हादसा तब हुआ जब हाथरस के गणेशगंज की रहने वाली पूजा चौधरी की शादी उघैती के गोपालपुर के रहने वाले छोटेलाल चौधरी के साथ हो रही थी। पूजा का मौसेरा भाई देव 26 वर्ष अपने दोस्तों मनीष, दीपक और शिवदीप के साथ इस्लामनगर किसी जरूरी काम से गया था। वापसी में उसकी बाइक कुंदावली मंदिर के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देवा और दूसरी बाइक सवार शमशाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि...