संवाद सूत्र, जून 10 -- बिहार के दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा में उपद्रवियों ने बारात पर हमला कर दिया। हमले में दूल्हा समेत 7 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सोमवार देर रात को हुई यह घटना दुल्हन के गांव में हुई। हमले के बाद बारात में भगदड़ मच गई। शादी समारोह में जा रहे लोग अपनी जान बचाकर वहां से भागने लगे। दूल्हे के एक रिश्तेदार और दुल्हन के गांव के युवकों पर हमले का आरोप लगा है। हमले के बाद भागने के दौरान भी कई बाराती चोटिल हुए। दूल्हे के चाचा शंकर सहनी ने बताया कि सिमरी थाना क्षत्र के गौड़ा गांव निवासी उनके भाई बिरजन सहनी के बेटे ललन की शादी सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के लोरिका गांव में स्व. सत्तो सहनी की बेटी पूजा कुमारी से तय हुई थी। 9 जून, सोमवार को शाम में गाजे-बाजे के साथ बारात को गांव से रवाना किया...