बक्सर, जून 12 -- अनदेखी छठिया पोखरा इलाके का है प्रमुख तालाब,आसपास के श्रद्धालु करते है छठ पूजा पंचायत सरकार भवन के पूर्वी छोर पर दो लोग कर रहे आतिक्रमण, बढ़ा आक्रोश सिमरी, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के दुल्लहपुर स्थित छठिया पोखरे की जमीन पर बढ़ रहे अतिक्रमण से ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह अतिक्रमण हो रहा है। उससे आने वाले समय में तालाब के अस्तित्व पर भी संकट उत्पन्न हो सकता है। ग्रामीणों ने डुमरांव एसडीओ को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। दुल्लहपुर का छठिया तालाब धार्मिक अनुष्ठान का प्रमख केंद्र है। ग्रामीणों ने बताया कि दुल्लहपुर तालाब के समीप से गुजरने वाली सड़क कई गांवों को जोड़ती है। इस तालाब पर आसपास के गांवों के हजारों परिवार छठ पूजा करने आते है। साथ ही भूगर्भ जलस्रोत को मेंटेन रखने में तालाब...