पीलीभीत, जनवरी 15 -- पीलीभीत। पीलीभीत के स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय की टीम ने दुर्लभ ब्रेन कैल्सीफिकेशन और गंभीर किडनी फेल्योर के मरीज की जान बचाने में कामयाबी हासिल की है। राजकीय मेडिकल कालेज की यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल की आईसीयू टीम ने एक जटिल बीमारी फार्स सिंड्रोम से पीड़ित मरीज का सफल उपचार किया। दिमाग में कैल्शियम के असामान्य जमाव (ब्रेन कैल्सीफिकेशन) के कारण यह बीमारी होती है। आमतौर पर उपेक्षित विटामिन की कमी भी इसमें अहम कारक होता है। 42 वर्षीय मरीज को गहरी बेहोशी, श्वसन कष्ट और अत्यंत नाजुक अवस्था में अस्पताल लाया गया। प्रारंभिक जांच में उसकी स्थिति क्रिटिकल पाई गई। जिला अस्पताल की आईसीयू टीम ने डिलेयड रीनल रिप्लेसमेंट थेरेपी (डिलेयड आरआरटी) प्रोटोकॉल अपनाया। सटीक द्रव प्रबंधन तथ...