बागेश्वर, दिसम्बर 31 -- जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक ली। डीएम ने निर्देश दिए कि जनपद में दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचानकर वहां त्वरित सुधारात्मक कार्य सुनिश्चित किए जाएं तथा कार्यों के पूर्व एवं बाद के फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश देते हुए ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट वाहन चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन चलाने तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध नियमित एवं प्रभावी अभियान चलाने को कहा। डीएम ने निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा से संबंधित जहां-जहां शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनकी सूची तीन दिन के भीतर प्रस्तु...