कानपुर, अक्टूबर 25 -- कानपुर देहात, संवाददाता। राजपुर थाना क्षेत्र के तमरापुर के पास दो बाइक टकराने से जैनपुर का रहने वाला बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको गंभीर हालत में मेडिकल कालेज अकबरपुर लाया गया। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। इससे वहां मौजूद परिजनों के बिलखने से कोहराम मच गया। राजपुर थाना क्षेत्र के जैनपुर का निवासी छब्बीस वर्षीय बाइक सवार रंजीत वर्मा शुक्रवार देर शाम को अपनी ससुराल लक्ष्मी पुरवा कानपुर जा रहा था। रूरा कस्बे में रेलवे ओवर बिज पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके परिजनों को जानकारी देकर उसे गंभीर हालत में सीएचसी राजपुर भेजा। वहां मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसको मेडिकल ...