अयोध्या, सितम्बर 6 -- अयोध्या। कैंट थाना क्षेत्र में गत माह हुई दुर्घटना में इलाज के दौरान महिला के मौत को लेकर परिवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है। शिकायत में इनायतनगर थाना क्षेत्र के टकसरा पूरे भुलई निवासी रवि कुमार पुत्र छोटू राम का कहना है कि 16 अगस्त की दोपहर उसकी मां सीमा अपने रिशतेदार तिलकराम की बाइक से शहर से वापस गांव रही थी। इसी दौरान रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बालसराय नहर के पहले मिल्कीपुर की ओर जा रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी थी। घायल मां और रिश्तेदार को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से मां को पहले दर्शननगर मेडिकल कालेज और फिर लखनऊ रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरन उनकी 20 अगस्त को मौत हो गई। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...