चम्पावत, मई 28 -- चम्पावत, संवाददाता। सितारगंज में सड़क हादसे का शिकार हुए चालक दीपक भट्ट के घर में मातम है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक दीपक के पिता और प्रधान प्रशासक घटनास्थल को रवाना हो गए। चम्पावत के लेक अमोड़ी निवासी 26 वर्षीय टिप्पर चालक दीपक भट्ट की मंगलवार-बुधवार रात सितारगंज में सड़क हादसे में मौत हो गई। सितारगंज-चोरगलिया सड़क पर हल्द्वानी से आ रहे टिप्पर की विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से टक्कर हो गई थी। चालक दीपक भट्ट की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय निवासी दिनेश भट्ट ने बताया कि दीपक भट्ट की करीब चार साल पहले शादी हुई थी। उसके दो छोटे-छोटे दो बच्चे हैं। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा माता-पिता हैं। इस वाकये के बाद परिवार में मातम छा गया। साथ ही क्षेत्र में भी गम का आलम है। दुर्घटना की जानकारी मिल...