फिरोजाबाद, जून 6 -- थाना नगला खंगर क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। वह अपने दोस्त के साथ गया था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। शव का पोस्टमार्टम कराया है। थाना दक्षिण के हिमायूंपुर निवासी 27 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र महाराज सिंह गुरुवार को बाइक पर सवार होकर अपने साथी राजू के साथ नगला खंगर क्षेत्र में गया था। वहा राजू की रिश्तेदारी बताई गई है। थाना क्षेत्र में उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। इधर घटना की जानकारी होते ही मृतक का भाई डालचंद परिवार सहित जिला अस्पताल पहुंच गया। भाई ने प्रमोद की हत्या की आशंका व्यक्त की है। उसने बताया प्रमोद अपने दोस्त राजू के साथ गुरुवार को गया था। उसके भाई की मौत हो गई। राजू अपने घर का ताला लगाकर भाग गया है। उसन...