भभुआ, जनवरी 22 -- पेज तीन भभुआ। सदर थाना क्षेत्र के बारे के पास गुरुवार को अज्ञात वाहन के धक्का से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में चैनपुर थाना क्षेत्र के नौघरा गांव निवासी बहादुर साह का 23 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार और वशीर अंसारी का 25 वर्षीय पुत्र आसीफ अंसारी शामिल हैं। हादसे के संबंध में रोहित ने बताया कि वह और आसिफ गुरुवार को मोहनियां से बाइक से अपने गांव नौघरा लौट रहा था। वह जैसे ही बारे गांव के पास राधा स्वामी सत्संग ब्यास के समीप पहुंचे, तेज रफ्तार में आ रहे चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क किनारे जा गिरे। सूचना पर डायल 112 की पुलिस पहुंची और उन्हें अपने वाहन से भभुआ सदर अस्पताल लाया। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दोनों को भर्ती कर चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है। चोरी म...