गढ़वा, सितम्बर 19 -- श्रीबंशीधर नगर। शहर के ब्लॉक मोड़ के समीप हुए सड़क दुर्घटना में झामुमो के वरिष्ठ नेता दीपक प्रताप देव सहित दो लोग घायल हो गए। यह हादसा बुधवार सुबह हुआ। जानकारी के अनुसार, उनकी कार ब्लॉक मोड़ पर स्थित एक पोल से टकरा गई। उससे यह दुर्घटना घटित हुई। हादसे के बाद घायल नेता को प्राथमिक उपचार के लिए एक निजी क्लिनिक ले जाया गया। जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। उनके साथ घायल हुए जितेंद्र कुमार का भी इलाज वहीं चल रहा है। दुर्घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए चिंतित दिखे। मेडिका अस्पताल में पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही, झामुमो के वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी, मुक्तेश्वर पांडेय, रजनी सिंह सहित कई लोग पहुंचकर उनका हालचाल जाना।

हिंदी हिन्दुस्ता...