फिरोजाबाद, नवम्बर 7 -- थाना टूंडला के बन्ना कट के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर आई है। टूंडला के नगला महादेव निवासी 22 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र सतीश चंद को शुक्रवार अपराह्न बन्ना कट समीप किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। बाद में वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस उसे उपचार के लिए एफ एच मेडिकल कॉलेज ले गई। हादसे का पता चलते ही परिजन भी वहां पर पहुंच गए। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...