गोरखपुर, अगस्त 30 -- घघसरा। सहजनवां थाना क्षेत्र के नेउसा गांव के पास 26 अगस्त को मार्ग दुर्घटना में घायल युवक की मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। शनिवार को शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। घघसरा चौकी क्षेत्र के नेवास निवासी दिवंगत मुनिसागर के 28 वर्षीय पुत्र प्रेम सागर 26 अगस्त को अपने रिश्तेदारी में गए थे। देर रात घर वापस आते समय सहजनवा-घघसरा मार्ग पर नेउसा गांव के पास दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। शनिवार की सुबह प्रेमसागर की मौत हो गई। प्रेम सागर चार भाई, तीन बहन में दूसरे नम्बर का था। अभी शादी नहीं हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...