मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 12 -- पांच दिन पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए ढांसरी निवासी युवक अनुज की मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी।युवक की मौत से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी है। थाना ककरौली क्षेत्र के गांव ढांसरी निवासी 27 वर्षीय अनुज पुत्र जगवीर बीते बुधवार देर शाम खोकनी गांव में शादी समारोह में शामिल होने गया था।लौटते समय जब वह बेहड़ा-जौली मार्ग पर थाना भोपा क्षेत्र के तिस्सा शराब ठेके के पास पहुंचा तभी उसकी बाइक की भिड़ंत भैंसा-बोगी से हो गयी।टककर लगने से अनुज गम्भीर रूप से घायल हो गया था। सूचना पर पहुंची सीएएसएफ आपात टीम व डायल 112 पुलिस ने घायल को भोपा सीएचसी व उसके बाद जिला चिकित्सालय भिजवाया था। गम्भीर हालत के चलते परिजन उसे मेरठ अस्पताल में ले गये थे। जहां रविवार की सुबह उपचार के दौरान अनुज की मौत हो गई। परिजनों न...