बागपत, जनवरी 11 -- रटौल-ढिकौली मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घायल हुए केहरका निवासी 22 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान मेरठ के एक अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों को जैसे ही युवक की मौत होने की जानकारी मिली, तो उनमें कोहराम मच गया। चांदीनगर थाना क्षेत्र के केहरका निवासी 22 वर्षीय सुऐब पुत्र पप्पू रटौल में चिकन शाप की दुकान करता था। गत सात जनवरी की देर शाम वह दुकान बंद कर बाइक से अपने गांव केहरका जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के रटौल अन्डरपास के समीप पहुंची थी, तो अज्ञात वाहन ने उसमें टक्कर मार दी थी। हादसे में सुऐब गम्भीर रूप से घायल हो गया था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले उसे पिलाना सीएचसी भर्ती कराया था, जहां से उसे गंभीरावस्था के चलते हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया था। जिसके बाद परिजनों ने उसे...