संतकबीरनगर, जनवरी 11 -- बेलहर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रमवापुर गांव निवासी दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह गुरुवार की देर शाम मोटरसाइकिल की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका स्थानीय स्तर पर चल रहा था। हालत खराब होने पर शुक्रवार की देर रात इलाज के लिए खलीलाबाद ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पीड़ित के पत्नी की तहरीर पर बेलहर पुलिस ने आरोपित मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम मीरापुर निवासी संतोला पत्नी सीताराम ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में बताया कि उनके पति सीताराम (31) रमवापुर चौराहे पर साइकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाते थे। गुरुवार की देर शाम दुकान बंद कर वह साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान आजाद अली के घर के पास तेज रफ्तार और लापरवाही से मोटरसाइकिल चला रहे शिव कुमार पुत...