मुजफ्फर नगर, जनवरी 24 -- क्षेत्र के गांव गोधना में भाजपा के पूर्व विधायक प्रमोद ऊटवाल घायल छात्राओं व उनके परिजन से मिलें। जहां उन्होंने मदद का आश्वासन दिया है। गांव गोधना क़ी सात छात्राएं बुधवार क़ी सुबह ई रिक्शा में सवार होकर भोपा कॉलीज़ में प्रैक्टिकल देने जा रही थी क़ी गांव के बाहर सड़क पर सरकारी एंबुलेंस ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दीं थी जिसमे छात्राएं वह ई रिक्शा चालक गंभीर घायल हो गया था, शनिवार को भाजपा के पूर्व विधायक प्रमोद ऊटवाल गांव गोधना पहुंचें। उन्होंने हादसे में घायल सात छात्राओं और ई रिक्शा चालक के परिजन से मुलाकात कर मदद का आश्वासन दिया। घायल छात्राओं के परिजन ने हादसें के बाद पीएचसी से मुजफ्फरनगर रेफर हुए घायलों के उपचार में चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। पूर्व विधायक ने मुजफ्फरनगर सीएमओ से फोन पर नाराजगी जाहिर ...