मेरठ, जनवरी 2 -- बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गुरुवार को सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया। संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय से सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता सिंह ने बताया सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत फोर ई (इन्फोर्समेंट, इंजीनियरिंग, एजुकेशन एवं इमरजेंसी केयर) के सिद्धांत पर आधारित व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत सोशल मीडिया, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ स्कूलों एवं कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की समय पर मदद करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए 'राहगीर' सम्मान योजना के अंतर्गत 25 हजार की नगद राशि प्रदान की ज...