गंगापार, जनवरी 25 -- विगत गुरुवार को मार्ग दुर्घटना में घायल हुए अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। लालापुर थाना क्षेत्र के चिल्ला गोहानी के बन पुरवा निवासी निलेश कुमार पटेल ने घूरपुर पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि विगत 22 जनवरी के दिन उनका भाई 46 वर्षीय शिवसागर सिंह पुत्र राम नारायण पटेल निमंत्रण पत्र बांटने के लिए घूरपुर के बाबूपुर गांव गया हुआ था। लौटते समय अमिलिया रेलवे ब्रिज के नीचे एक वाहन ने टक्कर मार दी थी । जिससे शिव सागर बुरी तरह से घायल हो गए थे। इलाज एसआरएन अस्पताल में चल रहा था लेकिन गंभीर होने के चलते शिवसागर ने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...