देवघर, अक्टूबर 12 -- पालोजोरी। विधायक के संपूर्ण निराकरण कार्यक्रम पिंडरा गांव के रंजीत डे के लिए राहत व उम्मीदों वाला साबित हुआ है। लगभग 9 माह पूर्व वाहन दुर्घटना में बुरी तरह से घायल घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य रंजीत की हालत इन दिनों ऐसी हो गई है कि वह ना अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है और ना ही काम ही कर सकता है। जो जमा पूंजी थी इलाज में खर्च हो गए। पत्नी बल्लभी डे, 14 वर्षीया पुत्री शिखा डे व 12 वर्षीय पुत्र हिमालय डे की हालत ऐसी नहीं है कि वह घर चला सके। अर्थाभाव के कारण बेहतर इलाज भी मुहैया नहीं हो पा रहा है। विधायक के निराकरण कार्यक्रम उसके लिए नई उम्मीदों व आशाओं का केंद्र बन गया। कार्यक्रम की जानकारी मिलने पर पत्नी, दोनों बच्चे व भाई जगन्नाथ डे के साथ शनिवार को पहुंचा। हालांकि स्थिति नहीं थी कि खुद चलकर प्रखंड सभागार तक पहुंच पाए, ऐसे ...