मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 26 -- नेशनल हाईवे पर सडक दुर्घटना में घायल स्कूटी सवार व्यक्ति की उपचार के दौरान आठ दिनों बाद मृत्यु हो गई। जिससे परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। नगर कोतवाली क्षेत्र के पान मंडी निवासी 47 वर्षीय जसपाल सिंह का छपार टोल प्लाजा के पास ढाबा था। गत 18 दिसंबर की रात में नौ बजे छपार में खुड्डा कट के पास पहुंचे तो अचानक स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी। जिससे स्कूटी सवार जसपाल सिंह गम्भीर घायल हो गए थे। उनका उपचार मुजफ्फरनगर के आनंद हास्पिटल में चल रहा था। गुरुवार को उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...