गिरडीह, जून 10 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग स्थित हरलाडीह के आसपास दुर्घटना का कारण बन रहा सड़क किनारे पेड़ काटने का रास्ता साफ हो गया है। ग्रामीणों के अनुरोध पर वन विभाग ने अनापत्ति जारी कर दिया है। सड़क किनारे पेड़ काटने के लिए अंचल कार्यालय के द्वारा अग्रेतर कार्यवाई की जायेगी। ग्रामीणों के अनुरोध पर सड़क किनारे ग्यारह पेड़ काटने की प्रक्रिया चल रही है। बताया जाता है कि गिरिडीह डुमरी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हरलाडीह के पास सड़क किनारे पेड़ रहने से लगातार दुर्घटना हो रही थी। पेड़ से टकराने से बाइक चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। पेड़ की सूखी डाली टूटने से भी राहगीरों को अथवा ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लगातार घटना दुर्घटना की संभावना को देखते हुए ग्रामीणों ने सड़क किनारे सूखे पेड़ काटने का आग्रह अंचल कार्यालय ...