कानपुर, दिसम्बर 24 -- कानपुर। मंडलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक आयोजित की गई, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा दुर्घटना पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक, परिक्षेत्र कानपुर हरीश चन्दर, आरटीओ कानपुर सहित मंडल के सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मंडलायुक्त ने कहा कि जिला सड़क सुरक्षा की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएं, जिससे लिए गए निर्णयों का समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस, परिवहन विभाग तथा अन्य स्टेकहोल्डर विभागों की संयुक्त टीमें गठित कर कार्यवाही करें। यूपीडा, एनएचएआई तथा चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स के आसपास निवास करने वाले नाग...