वाराणसी, जनवरी 17 -- रामनगर (वाराणसी), संवाददाता। दुर्ग में कुंवर अनन्त नारायण सिंह और राजकुमारी कृष्णप्रिया के बीच संपत्ति विवाद फिर खड़ा हो गया है। इस बार कुंवर के इशारे पर स्थानीय पुलिस पर ही कब्जा कराने का आरोप है। शुक्रवार को कुतुलपुर मौजा में दुर्ग की 52 बिगहवा नाम की भूमि पर करीब पौन एकड़ में यार्ड बनाने के लिए कब्जा लेने पहुंची पुलिस का राजकुमारी कृष्णप्रिया और उनके पुत्रों ने विरोध किया। बताते हैं कि राजकुमारी कृष्णप्रिया एवं कस्बा प्रभारी जय प्रकाश सिंह के बीच बहस भी हुई। हालांकि पुलिस लौट गई। राजकुमारी ने थाना प्रभारी को पत्र लिखकर कस्बा चौकी प्रभारी पर विवादित भूमि पर कब्जा करने की शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि मौजा कुतुलुपुर में 52 बिगहवा भूमि बंटवारे का केस सिविल जज (सीनियर डिविजन) की कोर्ट में विचाराधीन है। उक्त सम्पत्ति...