रांची, सितम्बर 29 -- शाहीन अहमद रांची। दुर्गोत्सव में बीते वर्षों में हुई चोरी और आपराधिक घटनाओं से सबक लेते हुए इस साल पुलिस महकमे ने सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए हैं। रात के समय गली-मुहल्लों में हो रही संदिग्ध गतिविधियों पर कार्रवाई करने के लिए बाइक दस्ते को जिम्मा सौंपा गया है। ये बाइक दस्ता लोगों के घरों के लिए 'सुरक्षा कवच बनेगा।' उन्होंने बताया कि एक हजार से ज्यादा लोगों की सूची बनाई गई है, जिन पर प्रिवेंटिव एक्शन (निवारक कार्रवाई) लेने का निर्देश दिया गया है। एसएसपी राकेश रंजन ने बताया कि इसके लिए 20 बाइक दस्ते को हर जगह पैनी नजर रखने की हिदायत दी गई है। हर दस्ते में एएसआई स्तर के दो पुलिस कर्मचारियों को लगाया गया है। इस तरह कुल 40 पुलिसकर्मी रात में शहर की सड़कों, गलियों और मुहल्लों में आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई करने के लिए...