मधुबनी, जनवरी 22 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। अड़रिया संग्राम पंचायत स्थित दुर्गा स्थान के बगल में प्रस्तावित मुख्यमंत्री की सभा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां युद्ध स्तर पर हैं। सभा स्थल निर्माण से लेकर संपर्क सड़क, बिजली, पानी और सजावट तक का कार्य जारी है। सभा के लिए जर्मन हैंगर पंडाल का निर्माण प्रस्तावित है, जिसके लिए आवश्यक सामग्री मौके पर पहुंच चुकी है। सभा स्थल तक पहुंचने के लिए संपर्क सड़क पर मिट्टी और बालू डाली जा रही है। कमला नदी के बालू से दलदली हो चुकी सड़क को जेसीबी और डोजर की मदद से समतल किया जा रहा है। कई जगहों पर रोलर धंस जाने के कारण क्रेन की सहायता से सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है। आरसीडी के कार्यपालक अभियंता अभयानंद सहित कई विभागों के इंजीनियर मजदूरों के साथ कार्य में जुटे हुए हैं। प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन मार्ग और आम ...