महाराजगंज, अक्टूबर 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और जुमे की नमाज के दौरान जिले में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए शुक्रवार को पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आया। डीएम संतोष कुमार शर्मा और एसपी सोमेंद्र मीना ने परतावल चौक से पिपरिया मस्जिद होते हुए पनियरा रोड तक फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों से संवाद स्थापित कर हालात की जानकारी ली तथा उन्हें भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर स्थिति पर नजर रखे हुए है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तत्परता से मुस्तैद है।फ्लैग मार्च में श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह व परतावल चौकी इंचार्ज अमित समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा। दोनों अधिकारियों के कहा कि पर्व-त्योहार सामाजिक सौहार्द के प्रतीक हैं और इन्हें शांति व भाईचारे के साथ मनाना ...