देहरादून, अक्टूबर 5 -- चमोली। दुर्गाष्टमी के अवसर पर चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर में दुर्गा वाहिनी से जुड़ी महिलाओं ने विशाल पथ संचलन किया। पीले परिधान में सजी दुर्गा वाहिनी की महिलाओं ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक कार्यालय से लेकर गोपीनाथ मंदिर से गुजरते हुए रविवार को पथ संचलन किया। दुर्गा वाहिनी की महिलाओं ने हाथों में प्रतीक के रूप में तलवार, गदा, त्रिशूल और भगवा ध्वज हाथों में लेकर पूरे नगर में पथ संचलन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...