सिद्धार्थ, सितम्बर 29 -- बढ़नी। दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा श्रद्धा और उत्साह के साथ जियाभारी गांव में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बहनों ने परंपरागत रीति- रिवाज के अनुसार मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष शस्त्रों का पूजन-अर्चन कर शक्ति और साहस की कामना की। इस अवसर पर दुर्गा वाहिनी की बहनों ने कहा कि शस्त्र पूजन हमारी संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। यह न केवल आत्मरक्षा का संदेश देता है, बल्कि समाज में महिलाओं की शक्ति, जागरूकता और सुरक्षा की भावना को भी मजबूत करता है। इस अवसर पर चंद्रदेवी, संध्या, सुधा, मीनाक्षी, लक्ष्मी, पूजा, पूनम, सिया, ज्योति आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...