सुल्तानपुर, दिसम्बर 26 -- गोसाईंगंज, संवाददाता। अमिलिया सिकरा गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में गुरुवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में दुर्गा सेवा समिति सिकरा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आसपास के गांवों के 600 असहाय व जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। सुंदरकांड पाठ के उपरांत पांचवें वर्ष आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह, एसडीएम प्रभात सिंह व पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ने भी सहभागिता दर्ज कराई। एमएलसी ने सेवा कार्य की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम का संचालन राकेश सिंह ने किया। आयोजक संजय पंचमोहन सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। इस मौके पर भानु प्रताप सिंह, राक...