जहानाबाद, अगस्त 26 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। स्थानीय शहर के सब्जी बाजार दुर्गा मंदिर पर गणेश पूजा हर्षोल्लास के साथ आज शुरू होगी। पूजा पूर्व कलश स्थापना के लिए स्थानीय सोन नदी के जनकपुर घाट से कलश में सुबह 8:00 जल लाया जाएगा। पूजा को लेकर पंडाल सज धज कर तैयार है। जबकि भगत सिंह चौक से 9 नंबर पुल तक सड़क को आकर्षक ढंग से सजा दिया गया है। भगवान गणेश की मूर्ति पंडाल में पहुंचा दी गई है एवं मूर्ति को आकर्षक बनाने के लिए पीछे से विभिन्न प्रकार के लाइट तथा सजावट का काम समिति के सदस्यों द्वारा युद्ध स्तर पर जारी है। बताते चले कि यहां पर किंग स्टूडेंट क्लब द्वारा 2016 से गणेश पूजा शुरू की गई है। तब से अब तक गणेश पूजा जारी है। इस वर्ष भी पूजा को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पंडाल का निर्माण कार्य लगभग पूरा है। इस संबंध में क्लब के अध्यक्ष...