बदायूं, जून 6 -- बदायूं। शहर के श्री दुर्गा मंदिर प्रबंध समिति के तत्वावधान में श्री सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने विधि विधान से हनुमान जी की पूजन कर सुंदरकांड का पाठ कराया। समिति के सचिव पुनीत कुमार कश्यप ने कहा कि ज्येष्ठ माह में हनुमान जी की उपासना करने से विशेष फल प्राप्त होता है। मंदिर के पुजारी वैभव पाराशर ने बताया कि जो व्यक्ति हनुमान जी की पूजा अर्चना करता है, उसे परम पुण्य की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर योगेंद्र सागर, सुधीर कश्यप, विक्की देवल, बसंत कुमार पटवा, तेजपाल कश्यप, प्रशान्त राठौर अभिषेक कश्यप , पुष्पा देवी कश्यप, छाया कश्यप, मीरा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...