मुंगेर, सितम्बर 29 -- हवेली खड़गपुर,एक संवाददाता। शारदीय नवरात्र पर प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी इलाकों में धार्मिक चहल पहल का वातावरण देखा जा रहा है। चारों और लोग माता दुर्गा की भक्ति में लीन नजर आ रहे है। प्रखंड के मुलुकटांड़, कुलकुला मंदिर, हाट चौक, पश्चिम अजीमगंज, मुजफ्फरगंज, खंडबिहारी, पहाड़पुर, धपरी, रतैठा, तेघड़ा आदि समेत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के दुर्गा मंदिरों में भी संध्या महाआरती की जा रही है। नगर क्षेत्र के बड़ी दुर्गा मंदिर में संध्या महाआरती को लेकर श्रद्धा भक्ति का सैलाब उमड़ता देखा जा रहा है। पूजा के उपरांत भव्य और दिव्य महाआरती की गई। शनिवार की देर शाम केंद्रीय विसर्जन समिति के सदस्य योगेश्वर गोस्वामी, राजकिशोर केशरी, संजीव कुमार, मनोज कुमार रघु, विक्की राय, रजनीश झा, संजय ठाकुर, ईशु यादव, प्रशांत कुमार, नंदन कुमार न...