रांची, अक्टूबर 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्रीश्री हरी सभा व दुर्गा पूजा समिति (श्री दुर्गा बाड़ी) में सोमवार को मां कोजागोरी लक्खी पूजा (लक्ष्मी पूजा) का आयोजन किया गया। संध्या 7:05 बजे पूजा आरंभ हुई और रात 9:40 बजे समाप्त हुई। रात्रि बेला की पूजा होने के कारण सर्वप्रथम पूजा के बाद मां की आरती की गई। इसके बाद मां को भोग निवेदित किया गया, जिसमें मां को नारियल का लड्डू, चूड़ा, चीनी, बुंदिया तथा घी की पूड़ी एवं छेना का मिष्ठान सहित फल-फूल का भोग चढ़ाया गया। मां लक्ष्मी की आरती होने के बाद पुष्पांजलि संपन्न हुई, और इसके बाद हवन किया गया, जो लगभग 11 बजे रात्रि में समाप्त हुआ। बंगाली परंपरा में विशेष स्थान दुर्गाबाड़ी के सचिव गोपाल भट्टाचार्य ने बताया कि बंगाली परिवारों में इस पूजा का विशेष स्थान है, इसलिए उपवास रखकर मां लक्ष्मी की आराधना की ...