संतकबीरनगर, अगस्त 20 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। विद्युत मजदूर संगठन व विद्युत संविदा मजदूर संगठन के पदाधिकारियों के चयन के लिए मंगलवार को संगठन कार्यालय पर कर्मियों की बैठक आयोजित की गई । इस बैठक की अध्यक्षता विनोद श्रीवास्तव, प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी ने किया। बैठक में पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय ने विद्युत मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष पद के लिए दुर्गा प्रसाद मौर्या एवं जिला सचिव श्रीमती रबेका मसीह को सर्वसम्मति से चुना। बैठक को संबोधित करते हुए विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि प्रबन्धन द्वारा दिन प्रतिदिन संविदा कर्मचारियों के शोषण का कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा है। इसमें फेशियल अटेंडेंस के नाम पर 10 से 11 हजार पाने वाले संविदा कर्मचारियों को बिना मोबाइल, सिम, मासिक रिचार्ज डाटा उपलब्ध कराए ही कर्मचारियों का वेतन रोकने...