कुशीनगर, अक्टूबर 4 -- पडरौना। पडरौना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के दुर्गा पंडाल में स्थापित प्रतिमाओं का गुरूवार को खिरकिया घाट के झरही नदी में विसर्जन किया गया। इसके पूर्व पंडाल में स्थापित मां दुर्गा के प्रतिमा महिलाओं ने खोइछा भराई की रस्म पूरी की। इसको बाद दुर्गा पूजा सेवा समिति के आयोजकों ने देवी मां के प्रतिमा को चार किलोमीटर माथे पर लेकर पैदल झरई नदी के तट पर पहुंचे, जहां पर मां दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती व गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया। इस दौरान सिधुआ बाजार दुर्गा पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की छोटी प्रतिमा को आयोजक समिति के तरफ से पंडाल से लेकर खिरकिया घाट झरही नदी तक भक्त पैदल लेकर पहुंच कर प्रतिमा का विसर्जन किया। इस दौरान संतोष गुप्ता साधु बाबा, आनंद वर्मा, राजू कुशवाहा, अर्जुन कुशवाहा, जितेंद्र वर्मा, अरविंद मद्धेशिया, गुड्...