पलामू, सितम्बर 21 -- मेदिनीनगर। पलामू के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव स्थित दुर्गा पूजा स्थल से अतिक्रमण हटा दिया गया। यह कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से की गई। अब यहां बिना किसी बाधा के पूजा किया जा सकेगा। नावाजयपुर के थाना प्रभारी सतीश गुप्ता ने बताया कि इस पूजा स्थल के पास की जमीन को लेकर पिछले चार-पांच साल से विवाद चल रहा था। जब यह बात संज्ञान में आई कि इस विवाद के कारण पूजा प्रभावित हो सकती है, तो अंचल कार्यालय के अधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस टीम ने कार्रवाई करने का फैसला किया। राजस्व निरीक्षक की मौजूदगी में, थाना प्रभारी सतीश गुप्ता, एसआई दिनेश पाल और उनकी टीम ने पूजा स्थल पर रखी सभी आपत्तिजनक सामग्री को हटा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...