समस्तीपुर, सितम्बर 21 -- शाहपुर पटोरी। पटोरी बाजार में प्रतिदिन उत्पन्न हो रही सड़क जाम की स्थिति से निपटने के लिए दुर्गा पूजा से पूर्व शहर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। उक्त निर्देश शनिवार को एसडीओ व डीएसपी ने संयुक्त रूप से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दिए। एसडीओ विकास कुमार पांडेय की अध्यक्षता एवं डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक में पटोरी, मोहनपुर एवं मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। बैठक में दुर्गा पूजा को हर स्थिति में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने विद्युत एवं अग्निशमन विभाग को निर्देश दिया कि वे पूजा पंडालों का निरीक्षण कर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करें। एसडीओ व डीएसपी ने कहा कि अगले 10 दिनों तक पूरे क्षेत्र में गहन वाहन चेकिंग खासकर बाइक चेकिंग ...