धनबाद, जुलाई 15 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता नवरात्र शुरू होने से पहले धनबाद होकर चलने वाली बंगाल की 18 ट्रेनों को अगल-अलग दिन रद्द करने की घोषणा की गई है। आसनसोल मंडल के दुर्गापुर यार्ड की रिमाडलिंग के मद्देनजर रेलवे ने आठ सितंबर से 21 सितंबर तक ब्लॉक लेने की घोषणा की है। ब्लॉक के कारण धनबाद होकर चलने वाली कई ट्रेनें अगल-अलग दिन रद्द रहेंगी। हटिया-वर्दमान मेमू अगल-अलग नौ दिन आसनसोल तक ही जाएगी। अगले दिन वर्दमान-हटिया मेमू को आसनसोल से ही चलाया जाएगा। - कौन सी ट्रेन कब रहेग रद्द 12175 हावड़ा-ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस 21 सितंबर, 12176 ग्वालियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 20 सितंबर, 12177 हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस 19 सितंबर, 20976 आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 18 सितंबर, 12329 सियालदह-आनंद विहार बंगाल संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 16 सितंबर, 12330 आनंद ...