औरंगाबाद, सितम्बर 19 -- ओबरा प्रखंड मुख्यालय के अंदर बाजार में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। दुर्गा पूजा को लेकर सीओ हरिहरनाथ पाठक और थानाध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई रथ दुर्गा चौक, दुर्गा चौक रोड और सूर्य मंदिर रोड इलाके में की गई। अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि पूजा के जुलूस के लिए तय रूट पर किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। पदाधिकारियों ने अस्थायी रूप से सड़क पर रखे गए सामानों को हटवाया। उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ और आवागमन में परेशानी रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। यदि किसी ने अपने दायरे से आगे दुकान लगाई तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही व्यवसायियों के साथ बैठक कर दुकानों की सीमा तय की जाएगी। अधिकारियों ने अपील की कि सभी लोग अपने-अपने दायरे में दुकान लग...