गुमला, अक्टूबर 4 -- बसिया, प्रतिनिधि। विजयादशमी के पर बसिया प्रखंड के कोनबीर बाजारटांड में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दुर्गा पूजा केवल आस्था का पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का अवसर भी है। स्थानीय कलाकारों ने मंच पर नृत्य और गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा। आकर्षक लाइटों से सजे पंडाल और मंच ने पूरे वातावरण को भक्तिमय और उत्सवधर्मी बना दिया। कार्यक्रम देर शाम सात बजे तक चला।इसके बाद पारंपरिक रावण दहन का आयोजन किया गया। आतिशबाजी की चमक के बीच रावण का पुतला धधक उठा और लोगों ने बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश ग्रहण किय...