मुंगेर, सितम्बर 19 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को हवेली खड़गपुर अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे दुर्गा पूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की गई। एसडीओ राजीव रौशन ने सरकार की ओर से दुर्गा पूजा से संबंधित जारी दिशा-निर्देशों को प्रखंड के सभी पूजा समितियों के समक्ष साझा किया। उन्होने कहा कि दुर्गा पूजा में पंडाल का निर्माण होगा लेकिन उसमे श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर अग्निशमन यंत्र सीसीटीवी आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा। पूजा समिति के सदस्यों के लिए आइकार्ड की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए हवेली खड़गपुर प्रशासन तत्पर है। पूजा पंडाल के आसपास असामा...