पलामू, अक्टूबर 6 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। रेहला शहर स्थित मां अष्टभुजी मंदिर में दुर्गा पूजा संपन्न होने के बाद पूजा समिति के अध्यक्ष शशि शेखर दीक्षित को ग्रामीणों और समिति के सदस्यों ने अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। नवरात्र के नौ दिनों तक चले पूजा कार्यक्रम को शांतिपूर्वक और सफल बनाने में उनके नेतृत्व की सराहना की गई। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा कि इस बार की पूजा में आकर्षक सजावट, भजन-कीर्तन और महाप्रसाद वितरण काफी व्यवस्थित ढंग से किया गया। पूजा समिति के अध्यक्ष ने ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि कार्यक्रम की सफलता पूरे गांव और समिति के संयुक्त प्रयास का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो अगले वर्ष और भव्य आयोजन करने का प्रयास करेंगे। मौके पर टुनटुन दीक्षित, सत्य नारायण तिवारी, दीपक दीक्षित, अ...