पूर्णिया, अक्टूबर 4 -- बायसी, एक संवाददाता। बायसी बाजार स्थित सनातन धर्मावलंबी ट्रस्ट एवं बायसी पुरब चौक स्थित मंदिर, पुरानागंज में शुव दुर्गा मंदिर सहित अनुमंडल क्षेत्र में आयोजित भव्य दुर्गा पूजा का समापन मां दुर्गा के विसर्जन के साथ श्रद्धा और भक्ति भाव से संपन्न हुआ। पूजा के दौरान सभी समुदाय के लोग एक दूसरे को पूजा की बधाई देकर शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। भक्तों ने दिन-रात देवी मां की आराधना कर अपने जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। बायसी बाजार में विजयादशमी के दिन प्रातःकाल से ही वातावरण देवी मां के जयकारों, शंखध्वनि और ढोल-नगाड़ों से गूंज उठा। महाआरती और कन्या पूजन के बाद विसर्जन यात्रा प्रारंभ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु माता की प्रतिमा के साथ भाव-विभोर होकर चल पड़े। विसर्जन स्थल पर पहुंचने के बाद पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्र...