सीतापुर, सितम्बर 19 -- सीतापुर, संवाददाता। शहर के इलाहाबाद बैंक फील्ड मैदान पर पहली बार दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन पूजा कमेटी बंगाली समन्वय समिति करा रही है। जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। महोत्सव के लिए एक विशाल मंदिर बनाया जा रहा है। जिसके लिए कोलकाता से विशेष रूप कारीगर बुलाये गये हैं। साथ ही प्रकाश व्यवस्था के लिए भी लाइटें कोलकाता से मंगाई जा रही हैं। 27 सितंबर से कार्यक्रमों की शुरूआत हो जायेगी, जो दो अक्टूबर तक चलेगी। महोत्सव का मुख्य आकर्षण 29 सिंतबर को होने वाला कोलकाता के लोक गीत बाउल मान होगा। जिसे शिशु शिल्पी जयंत और शिवशंकर विश्वास प्रस्तुत करेंगे। डॉ. संजय सिंह ने बताया कि पहली बार दुर्गा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसे बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...