प्रयागराज, अक्टूबर 5 -- प्रयागराज। बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन एवं इलाहाबाद दुर्गा पूजा समिति के संयुक्त तत्वाधान में 12 अक्टूबर को भारत सेवाश्रम संघ में दुर्गा पूजा पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी संस्था के उप सचिव अशीत कुमार राय एवं समिति के मंडल सचिव उत्तम कुमार बैनर्जी ने दी है। बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन इस वर्ष भी कमाल की मूर्ति और धमाल का पंडाल शीर्षक के अंतर्गत और विशेष पुरस्कारों से हाई और मीडियम बजट वाले बारवारियों को सम्मानित करेगी। चयन समिति की रिपोर्ट पर दुर्गा पूजा बरवारियों को एवं फोटोजेनिक फेस अवार्ड के लिए सम्मानित करेगी। सम्मानित होने वाली बारवारियों में समीया माई बारवारी, रामबाग बारवारी, करेला बाग बारवारी, कीडगंज बारवारी, करेली बारवारी, मीरापुर बारवारी, साउथ मलाका बारवारी, झूंसी योजना 2 और 3, महामाया प्रीत...