साहिबगंज, सितम्बर 27 -- कोटालपोखर। शारदीय नवरात्र ज्यों ज्यों आगे बढ़ता जा रहा है क्षेत्र में लोग मां अराधाना व भक्ति में सरोवर होते जा रहे हैं । शनिवार को क्षेत्र विभिन्न मंदिरों तथा नीजी आवासों मे पंचम तिथि को देवी भक्तों ने पंचावे स्वरूप मां देवी स्कंदमाता पुजा अर्चना की । सभी पुजा समिति मंदिर परिसर में आकर्षक व भव्य पंडालों की सजावट में जुटे हैं । तथा रंग बिरंगे झालर, बल्व , भेपर लाईट व रोशनी से पुजा पंडाल को सजाने जुटे है ।इलाके सभी देवी मंदिर, मे देवी की सतचडी पाठ ,शंख ,घंटी ,ढाक की ध्वनि से गुलजार हो रहा है । देवी की जयकारे क्षेत्र के वातावरण भक्तिमय हो उठा है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...