कोडरमा, सितम्बर 23 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। दुर्गा पूजा और विजयादशमी पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित और पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। डीसी के निर्देश पर प्रशासन की टीम शहर के पूजा पंडालों का निरीक्षण कर चुकी है। पंडालों में सुरक्षा मानकों का पालन, महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकासी द्वार, सुरक्षित विद्युत और भीड़ नियंत्रण की प्रभावी व्यवस्था बनाने के लिए समितियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। साथ ही पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवकों की तैनाती और स्थानीय पुलिस के साथ तालमेल बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। डीसी ऋतुराज ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी समितियों को नियमावली का अनुपालन करना होगा और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएग...