बोकारो, सितम्बर 28 -- बोकारो, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र दुर्गापूजा के अवसर पर प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय ब्रह्माकुमारी की ओर से सेक्टर 4ई स्थित राजयोग भवन में चैतन्य देवियों की आकर्षक झांकी महासप्तमी से दिखाई जाएगी। चैतन्य देवियों की झांकी में कुंवारी कन्याएं जीवंत प्रदर्शन करेंगी। मुख्य अतिथि बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक प्रभारी महासप्तमी को संध्या 6.15 बजे विधिवत उदघाटन करेंगे। इस सबंध में बहन कुसुम ने बताया ब्रह्माकुमारी की ओर से चैतन्य देवियों की आकर्षक झांकी लगातार चार दिनों तक दिखाई जाएगी। चैतन्य देवी की झांकी वर्ष 1984 से दिखाई जा रही है। यह झांकी महासप्तमी से लेकर विजयादशमी तक प्रत्येक दिन संध्या 6.30 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक दिखाई जाएगी। कुंवारी कन्याओं की जीवंत प्रदर्शन : दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर चैतन्य देवी क...