सिमडेगा, सितम्बर 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। एसपी एम अर्शी के निर्देश पर रविवार को दुर्गा पूजा पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए पुलिस लाईन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल में संभावित भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, आपातकालीन परिस्थिति से निपटने तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को आवश्यक प्रशिक्षण एवं दिशा-निर्देश दिए गए। मौके पर एसपी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व के दौरान जनसुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मॉक ड्रिल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की जा सके तथा आम जनता को सुरक्षित माहौल प्रदान किया जा सके। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित गश्त...